पिथौरागढ़, मई 28 -- पिथौरागढ़। नगर के भाटकोट स्थित मिशन इंटर कॉलेज में नशामुक्ति समिति का गठन हुआ। बुधवार को प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी की अध्यक्ष्यता में हुई बैठक के दौरान शोभा चंद को समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया। शिक्षिका नजमी बी ने बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ शिक्षक जगत सिंह खाती के नेतृत्व में छात्रों ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को नशे का सेवन न करने को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...