अल्मोड़ा, दिसम्बर 1 -- मिशन इंटर कॉलेज में सोमवार को स्व. केडी बेलवाल स्मृति वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मुकाबले में मेजबान विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मिशन इंटर कालेज परिसर में मुख्य अतिथि पूर्व खेल अधिकारी धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने अनुशासन और लगन के बल पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पहले मुकाबले में मिशन इंटर कॉलेज और सिटी मांटेसरी स्कूल की टीमें आमने सामने थी। जिसमें मिशन इंटर कॉलेज ने विजयश्री प्राप्त की। अन्य मुकाबलों में कैंट स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत की टीमों ने जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका डॉ. शिवराज बिष्ट, अजय चंद और मनमोहन देव ने निभाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चार दिसंबर को होगा। इस दौरान मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत...