अल्मोड़ा, मई 26 -- मिशन इंटर कॉलेज सभागार में सोमवार को तीन दिनी चित्रकला प्रदर्शनी शुरू हुई। मुख्य अतिथि मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने परंपरागत शैली की चित्रकारी को स्थान देना अच्छा प्रयास बताया। सांस्कृतिक समिति के हरीश साह, हस्तशिल्पी भुवन साह, कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील मसीह ने अतिथियों का स्वागत किया। यहां रंगकर्मी विमल सती, चित्रकार प्रकाश पपनै, दीपक पंत, कौशल सती, जीजीआईसी प्रधानाचार्य विमला बिष्ट, सिटी मांटेसरी प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, जोगेंद्र बिष्ट, एचएस कड़ाकोटी, डॉ पारूल भारद्वाज, मुकेश साह, खजान पांडे, डॉ विनीता खाती, मंजू आर साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...