बरेली, दिसम्बर 10 -- क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च की महिला समिति और युवा शाखा मेथोडिस्ट यूथ फेलोशिप की ओर से मंगलवार को मिशन अस्पताल प्रांगण में भव्य कैरल सिंगिंग का आयोजन हुआ। मुख्य पुरोहित पादरी सुनील के. मसीह के नेतृत्व में लगभग 40 लोगों की मंडली ने विभिन्न परिवारों के घरों पर पहुंचकर 'आया है यीशु आया है', 'खुश हो खुदावंद आया है' सहित कई पारंपरिक कैरल गीत गाए। मसीही विश्वास के अनुसार प्रभु यीशु के जन्म का संदेश स्वर्गदूतों ने गीतों के माध्यम से दिया था, इसी परंपरा के तहत मंडली ने घर-घर जाकर शांति और सद्भावना का संदेश पहुंचाया। पादरी सुनील मसीह सहित दयानिधि दिल्लू, रमणीक मैसी, शैलेश स्मार्ट और मिल्ड्रेड मसीह आदि ने अपनी मधुर आवाज से पूरे प्रांगण को उत्सवी रंग में रंग दिया। चर्च कार्यक्रम के अनुसार यह कैरल मंडली 17 दिसंबर तक प्रतिदिन शहर के व...