सहरसा, फरवरी 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता । मिशन अनुसंधान के तहत माह जनवरी-2025 में सहरसा जिलान्तर्गत कुल 573 विभिन्य शीर्ष कांडो का निष्यपादन किया गया है। हत्या के 4, लूट 10, बलात्कार 2, अनुजाति/अनु जन जाति अत्याचार अधिनियम के 15, सामान्य अपहरण-31 कांडों का निष्पादन कर आरोप पत्र, अंतिम प्रपत्र समर्पित किया गया है।वर्ष 2016 से अब तक जनवरी 2025 के दौरान कुल 573 कांडों का निष्पादन किया गया है।जिसमें जनवरी महीने में 40 कांडों का निष्पादन किया गया है। पिछले साल सर्वाधिक 428 कांडों का निष्पादन किया गया था। सदर थाना के पुअनि वरूण कुमार शर्मा ने सबसे अधिक 13, बिहरा थाना के पुअनि राजकुमार पांडेय 11,पतरघट थाना के पुअनि मदन कुमार पंडित 10, सदर थाना के पुअनि बजरंगी कुमार 9 और पस्तपार थाना की पुअनि प्रीति कुमारी ने 9 कांडों का निष्पादन किया है। पुअनि ग...