कुलपहाड़ (महोबा), अक्टूबर 14 -- सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालना मिशनरी स्कूल के छात्र को महंगा पड़ गया। हिंदू संगठनों के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। नगर के एक मिशनरी स्कूल के कक्षा 12 के छात्र हेमंत जॉन ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। हिंदू संगठनों ने मामले में विरोध जताकर एसपी प्रबल प्रताप सिंह के पास शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने माफीनामा के बाद आपसी सहमति से मामला निपटाया तो आग बबूला हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को स्कूल के बाहर नारेबाजी की। पदाधिकारियों ने कहा कि स्कूल में कलावा पहनकर आने वाले छात्रों के कलावा हटवा दिए जाते हैं। कहा कि देवी देवताओं पर टिप्पणी आस्था पर चोट ...