बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेज में कॉलेजों में स्नातक के प्रवेश जारी हैं। स्नातक पांचवीं मेरिट में शामिल छात्र-छात्राओं के प्रवेश शुक्रवार को संपन्न हो गए। परास्नातक की तीन मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। अब आगामी प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने बताया कि डिग्री कॉलेजों में स्नातक की पांच मेरिट और परास्नातक की तीन मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब आगामी प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सीसीएसयू से निर्देश मिलने का इंतजार है। उन्होंने बताया की सीसीएसयू द्वारा स्नातक और परास्नातक में स्पोर्ट कोटे से प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत कॉलेजों में स्पोर्ट कोटे की सीटों पर प्रवेश कराने की तैयारी ह...