मुरादाबाद, जनवरी 20 -- कोतवाली पुलिस ने भारत फिश फीड मिल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर स्थित फिश फीड मिल से अज्ञात चोर द्वारा 10 हॉर्स पावर व 5 हॉर्स पावर की मोटर, स्कूटर का हेड व डाई तथा एक्साइड व अमरोन कंपनी की तीन बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। इस संबंध में भारत फिश फीड मिल के स्वामी मोहम्मद अनस पुत्र शाहिद हुसैन, निवासी ग्राम दुल्हापुर सबलपुर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शादाब पुत्र नासिर, निवासी ग्राम दुल्हापुर सबलपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने अभियुक्त को देर रात्रि ...