शामली, जून 27 -- नगर पालिका के सभासदों द्वारा सरशादी लाल इंटर प्राइजेज लिमिटेड की त्रिवेण गु्रप की शुगर मिल पर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की शिकायत के बाद जनपद मुजफ्फरनगर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम शामली पहुंची। टीम ने शुगर मिल से निकलने वाली छाई की जांच की। गत सप्ताह पूर्व सभासद निशीकांत संगल व अनिल उपाध्याय द्वारा डीएम को शिकायती पत्र देकर शामली शुगर मिल से निकलने वाली काली राखी व गन्ने की खोई से निकलने वाली बदबू से हो रही परेशानियों की समस्या का समाधान कराने की मांग की थी। शुक्रवार के डीएम के आदेश पर एडीएम सत्येन्द्र सिंह व जनपद मुजफ्फरनगर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम शामली पहंुंची। टीम ने शामली शुगर मिल पहुंचकर छाई की जांच की। इस दौरान सभासदों ने टीम को हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया। एडीएम ने मानकों की जांच कर कार्...