बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के दरगाह क्षेत्र में संचालित रजगढिया राइस मिल में हुई घटना में पांच मौतों के सबूत मिल गए हैं। चारों ओर लगे सीसी कैमरे में कैद हुई तस्वीर में हर कदम पर मिल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। घटना होने के बाद भी त्वरित कदम नहीं उठे। यहां तक की दमकल विभाग को भी अंधेरे में रखा गया। जरा सी चूक होती तो कर्मियों की भी जिंदगी दांव पर लग सकती थी। कैमरे में कैद सबूतों के आधार पर न केवल कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है, बल्कि मिल संचालन पर भी संकट के बादल अब मंडराने लगे हैं। शहर के कोर जोन में संचालित मिल में हुई घटना की जांच को डीएम मोनिका रानी ने सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एएसपी सदर रामानंद कुशवाहा, सीएफओ विशाल रामानुज, सहायक श्रमायुक्त समेत पांच सदस्यीय टीम बनाई है। घटना के बाद टीम जब मिल में दोबारा ...