महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा चीनी मिल परिसर में सोमवार को एक किसान का पैर ट्रिपलर के नीचे आ गया। इससे किसान का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आधे घंटे तक किसान छटपटाता रहा और उसे कोई सहायता नहीं मिली। इससे गुस्साए किसानों ने मिल के कुछ कर्मियों को पीट दिया। इससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ देर बाद मिल के एक स्टाफ के निजी वाहन से घायल को सीएचसी निचलौल पहुंचाया गया, जहां मरीज की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं परिजन उसका इलाज महराजगंज के एक निजी अस्पताल में करवा रहे हैं। घायल किसान महबूब निचलौल क्षेत्र के झुलनीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। मिल में घटना के समय मौजूद किसान आजाद, रहीम व तुलसी ने बताया कि चीनी मिल का ब्वायलर फटा ह...