बस्ती, मई 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। गोविन्दनगर चीनी मिल वाल्टरगंज में कार्यरत 46 स्थायी श्रमिकों के स्थानान्तरण पर क्रियान्वयन होगा। इसके लिए मिल प्रबंधन ने डीएम से अनुमति मांगा है। यह ट्रांसफर एक जुलाई 2024 को बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की फेनिल शुगर लिमिटेड ने किया था। इन स्थायी श्रमिकों को अन्य यूनिटों में ट्रांसफर किया गया था। डीएम को लिखे पत्र में फेनिल शुगर मिल के प्रबंधन ने कहा है कि गोविन्दनगर शुगर मिल 2017-18 से बंद है। पूर्व में कई श्रमिकों को सहमति के आधार पर बजाज हिन्दुस्तान के अन्य यूनिटों में ट्रांसफर किया जा चुका है। वर्तमान में आय का स्रोत नहीं होने के चलते नियोजित श्रमिकों के वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उप श्रमायुक्त बस्ती से वेतन की रिकवरी जारी है। चीनी मिल के स्क्रैप बेच कर वसूली हो रही है और वेतन दिया जा रहा ...