पूर्णिया, फरवरी 16 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित मिल पट्टी में बीच सड़क पर बना नाला भारी वाहनों के दबाव के कारण ध्वस्त हो गया है जिसके कारण बड़ा गड्ढा हो गया है और हमेंशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस होकर वाहनों के आवागमन में भी भारी परेशानी हो रही है। ज्ञात हो की सड़क पर नाली को ध्वस्त हुए चार से पांच दिन बीत चुके हैं। मोहल्ले के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराने को लेकर आवाज भी उठाया जा चुका है परंतु नगर परिषद प्रशासन का इस ओर अब तक ध्यान नहीं है। गौरतलब हो कि बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर बीच सड़क में बने नाले कई जगह ध्वस्त हो चुके हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मिल पट्टी वासियों ने नगर परिषद प्रशासन से ...