गंगापार, सितम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की शंकरगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी का प्राधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य संगठन के प्रति समर्पण और ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई दिए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह, जिला मंत्री पुष्पलता सिंह, नगर महामंत्री सरिता सिन्हा तथा नगर उपाध्यक्ष दीप्ति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता सिंह ने संगठन की मजबूती और एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य है कि हर सदस्य मन से संगठन से जुड़ा रहे और मिल जुलकर समाज व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दें। जिला अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी जिला अध्यक्ष के ने...