कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता मोहर्रम और कांवर यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस गंभीर है। शनिवार को भी डीएम-एसपी ने संवेदनशील गांव महगांव में पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। संदीपन घाट थाने पर ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। कहा कि त्योहारों को सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर मनाएं। किसी को भी अफवाह उड़ाने या फिर अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। किसी तरह की कोई समस्या आती है तो पुलिस-प्रशासन को सूचना दी जाए। समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर सीओ चायल अभिषेक सिंह, एसओ विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...