बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। गोविंदनगर चीनी मिल चालू कराए जाने को लेकर किसान, व्यापारियों व मजदूरों का धरना 26वें दिन जारी रहा। इनका कहना है कि डिप्टी सीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार तक हमारी मांगे पहुंच गई है। उम्मीद है कि जल्द ही किसान हित में सरकार कोई बड़ा निर्णय लेगी। मिल मजदूर महेश कुमार पांडेय ने बताया कि चीनी मिल का मुद्दा किसानों से जुड़ा है। क्षेत्र का गन्ना किसान धरने को पूरी तरह से समर्थन दे रहा है। कर्मचारी अंगद वर्मा ने कहा कि हर रविवार को क्षेत्र के गन्ना किसान, मजदूर और व्यापारियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहती है। यह परम्परा चीनी मिल चलने तक चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...