बिजनौर, दिसम्बर 20 -- किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर गन्ना समिति बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक पंचायत आयोजित की गयी। जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों ने किसान समस्याओं पर चर्चा और उनके समाधान के लिए आंदोलन तेज करने पर जोर दिया गया। शनिवार को जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बताया कि जिले भर में शुगर मिल गेट और उनके क्रय केंद्रों पर घटतौली की जा रही है। किसान पूरे साल दिन रात एक करके अपने खून पसीने से फसल तैयार करता हैं । लेकिन शुगर मिलों द्वारा किसानों को ठगने का काम किया जाता है । जिले भर में जहाँ भी घटतौली की सूचना प्राप्त होगी वहीं पहुंचकर सम्बंधित अधिकारियों से कार्रवाई करायी जाएगी। नायाब तहसीलदार सार्थक चावला को अपने बीच बैठाकर किसानों की प्रमुख समस्याओं और मांगों से अवगत ...