नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- दुनिया की सबसे बेहतरीन कार कौन सी है? इस सवाल का जवाब अब मिल गया है और वो है Kia EV3। जी हां, किआ (Kia) की इस इलेक्ट्रिक कार ने 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (World Car of the Year) का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। ये ऐलान 16 अप्रैल 2025 को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में किया गया, जहां दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स पेश किए थे। यह भी पढ़ें- कम हो गई मारुति की इस कार की पूछ परख, मार्च में बस 261 लोगों ने खरीदाKia EV3 - तीसरी बार Kia की जीत Kia EV3 की ये जीत कोई इत्तेफाक नहीं है। इससे पहले Kia Telluride ने 2020 में और EV9 ने 2024 में यह खिताब जीता था। यानी कि किआ (Kia) की यह तीसरी कार है, जो वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (World Car of the Year) बनी है। यह दिखाता है कि ये कंपनी लगातार शानदार परफॉर्म...