नई दिल्ली, अगस्त 29 -- इंदौर में सात दिन पहले लापता हुई 21 साल की श्रद्धा तिवारी का मामला एक नाटकीय मोड़ के साथ सामने आया है। गुजराती कॉलेज की इस बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा ने न केवल अपनी गुमशुदगी से पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था, बल्कि अब शादी करके एमआईजी थाने में वापसी कर सबको चौंका दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी श्रद्धा के परिजनों को दी, जो अपनी बेटी की तलाश में दिन-रात परेशान थे। इंदौर लौट कर श्रद्धा ने बताया कि उसने करन नाम के लड़के से शादी कर ली है। करन कॉलेज में कभी-कभी इलेक्ट्रिशियन का काम करने आता था। इंदौर से श्रद्धा रतलाम गई और करन के साथ कुछ दिन रुकने के बाद वहां से महेश्वर जाकर मंदिर में शादी कर ली। पुलिस परिजनों को सूचना के बाद अब श्रद्धा के बयान ले रही है।सात दिन से कहां थीं श्रद्धा? पिछले शनिवार, 23 अगस्त 2025 को दोपहर करीब...