सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने डीसीओ सौरव कुमार के साथ जिले के चार राइस मिलों का निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान दरौली प्रखंड के खरदरा स्थित नव दुर्गा राइस मिल में देखा गया कि यहां लक्ष्य से कम धान की कुटाई हो रही थी। इस कारण से एसएफसी को चावल नहीं मिल रहा है। बताया गया कि अगर यही स्थिति रही तो संचालक समय से चावल उपलब्ध नहीं करा सकेंगे। इस बात को नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने गंभीरता से लिया। साथ ही उन्होंने डीसीओ सौरव कुमार को निर्देशित किया कि दरौली प्रखंड के खरदरा स्थित नव दुर्गा राइस मिल को मिले लक्ष्य में कटौती करने का प्रस्ताव डीएम को भेजें। साथ ही इस मिल को दूसरे मि...