सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) आपूर्ति प्रक्रिया में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले की 108 पैक्स समितियों ने चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को कराने के बावजूद संबंधित राइस मिलों को अब तक धान का ट्रांसफर नहीं किया है। इस स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों बीसीओ को निर्देश दिया है कि वे संबंधित समितियों के गोदामों का भौतिक सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि धान वहां मौजूद है या नहीं। यदि धान नहीं पाया जाता है तो संबंधित समिति पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।समीक्षा में यह बात भी सामने आई है कि 108 में से 65 समितियों ने 10 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद धान ...