लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- चीनी मिल के गन्ना यार्ड के पास सोमवार की शाम एक हादसे में साइकिल सवार नागरिक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार कहीं जा रहा था तभी चीनी मिल के गन्ना यार्ड के पास गन्ना लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी...