बागपत, फरवरी 11 -- बागपत शुगर मिल के टोकन केंद्र पर शनिवार की देररात गन्ना लदा ट्रक पलट गया। जिससे टोकन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही उसमें बैठा कर्मचारी गन्ने और केंद्र के मलबे में दब गया। चीख-पुकार मचने पर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कर्मचारी को बाहर निकाला। इसके बाद उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बागपत शुगर मिल पर शनिवार की देररात एक ट्रक गन्ना लेकर पहुंचा। जैसे ही वह टोकन केंद्र के पास से गुजरने लगा, तो अनिंयंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते टोकन केंद्र ध्वस्त हो गया, साथ ही उसमें बैठकर टोकन काट रहा कर्मचारी विपिन कुमार निवासी नया गांव गन्ने और केंद्र के मलबे के नीचे दब गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। नया गांव के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए। वहीं, मिल के कर्मचारी भी बचाव क...