भभुआ, सितम्बर 8 -- शहरी क्षेत्र में महिला रोजगार योजना के प्रचार करने के लिए रथ रवाना (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की महिलाओं को जागरूक कर उन्हें स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए सोमवार को नगर परिषद कार्यालय से रथ रवाना किया गया। नगर परिषद परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले मुख्य पार्षद विकास तिवारी और कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने कहा कि शहर की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना मिल का पत्थर साबित होगा। इससे महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा, जिससे आय का स्रोत बढ़ेगा और महिलाएं विकास करेंगी। मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मंटू सिंह, वार्ड पार्षद प्रमोद पाठक पप्पू, सिटी मिशन मैनेजर मनोज केशरी, सुभाष सिंह, कुमारी ममता, नाजिर विनोद चौधरी आदि उपस्थित थे। नप अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शह...