हापुड़, अप्रैल 22 -- रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने के विरोध में पांचवे दिन भी धरने पर बैठे कर्मचारियों ने टाइम ऑफिस में ताला जड़ते हुए बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी भी नहीं लगने दी। सिंभावली चीनी मिल में चल रहा परमानेंट और सीजनल कर्मचारियों का बेमियादी आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। पांचवे दिन भी मिल प्रबंधन से जुड़ा कोई अधिकारी कर्मचारी वार्ता करने नहीं पहुंच पाया, जिससे कर्मचारियों में व्याप्त नाराजगी और भी बढ़ गई। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद कर्मचारियों ने मिल के हैड ऑफिस से जुड़े टाइम ऑफिस में ताला बंद कर दी। इसके पहले बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी भी नहीं लगने दी गई। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मिल परिसर में चल रहे धरने में शामिल हुए। जिन्होंने कर्मचारियों की मां...