हापुड़, अप्रैल 26 -- अपने ही भुगतान को लेकर भीषण गर्मी में आंदोलन करते हुए नौ दिनों से धरने पर बैठे चीनी मिल कर्मियों की मांग को वाजिब बताते हुए क्षेत्रीय विधायक ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। सिंभावली चीनी मिल के परमानेंट और सीजनल कर्मचारी बेमियादी आंदोलन करते हुए नौ दिनों से तपिश भर्मी गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच धरने पर बैठे हुए हैं, जिनके द्वारा डिस्टलरी में शीरा सप्लाई के साथ ही ऑर्डर पर होने वाली चीनी की डिलीवरी और पानी की आपूर्ति को ठप किया हुआ है। इसके अलावा हेड ऑफिस के रास्ते वाले गेट, टाइम ऑफिस, गन्ना महाप्रबंधक के दफ्तर समेत कई जगह तालाबंदी भी की हुई है, परंतु इसके बाद भी मिल प्रबंधन उनकी रिटनेरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा डेढ़ करोड़ का भुगतान अदा करना तो दूर बल्कि कोई वार्ता तक करने को भी तैयार नहीं है। क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र ...