रुडकी, दिसम्बर 30 -- झबरेड़ा। लक्ष्मी शुगर मिल इकबालपुर में कार्यरत कर्मचारियों का 16 माह से वेतन नहीं मिलने से मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। लक्ष्मी शुगर मिल इकबालपुर में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 16 महीने से शुगर मिल प्रबंधन द्वारा वेतन नहीं दिया गया है। कई बार शुगर मिल प्रबंधन से वार्ता की गई, लेकिन केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। क्षेत्रीय झबरेड़ा व भगवानपुर विधायकों से भी कई बार मिलकर शुगर मिल प्रबंधन से वेतन दिलाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक 16 महीने गुजर जाने पर भी शुगर मिल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे उनकी परिवार की हालत दयनीय हो गई है। मजबूरी में कर्मचारियों को धरना-प्रदर्शन शुरू करना पड़ा। उन्होंने कह...