नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Milkipur By Election Results 2025: उत्‍तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर सीट पर बड़ी जीत दर्ज कर भाजपा ने पिछले साल जून महीने में हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्‍या की फैजाबाद सीट पर मिली हार का बदला चुका लिया है। वहीं मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव की हार ने मिशन-2027 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी की चुनौतियां बढ़ा दी हैं। भाजपा की ओर से जहां सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस सीट पर चंद्रभानु पासवान के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी थी वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मिल्‍कीपुर उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने 8 महीने में ही अयोध्‍या में अखिलेश यादव की बाजी पलट दी। शनिवार को वोटों की गिनती के बाद सामने आए परिणाम ने जहां सीएम योगी की रणनीति को ब...