पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया। सामाजिक उत्तरदायित्व और मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रामबाग पूर्णिया में 1 दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर एसडीएफसी बैंक तथा जीएमसीएच के संयुक्त सहयोग से लगाया गया था। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक निशाद अख्तर, सहायक परीक्षा नियंत्रक इमरान अकीब तथा मिल्लिया पालीटेक्निक के ऑफिस सुपरिटेंडेंट रितेश कुमार ने स्वयं रक्तदान करके पूरे कॉलेज समुदाय के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा सुरक्षित प्रक्रिया के तहत रक्त संग्रह किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. साकिब शकील ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा रक्तदान जीवनदान है। एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति के लिए नई...