रामपुर, जुलाई 10 -- सीए परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले दोनों छात्रों को मिल्टन स्कूल में सम्मानित किया गया। वहीं, दोनों छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेया विद्यालय के गुरुजनों और अभिभावकों को दिया। नैनीताल हाईवे स्थित क्षेत्र के मिल्टन एजूकेशनल अकेडमी के प्रबंधक बलवीर सिंह मल्ही ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों ने सीए परीक्षा के फाइनल में शानदार सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के पूर्व छात्र रहे वरदान बंसल ने इंटरमीडिएट में 95.6, जबकि गोपाल खुराना 96.4 प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। दोनों छात्रों ने इंटरमीडिएट के बाद सीए की परीक्षा की तैयारी शुरू की। साथ ही दोनों ने अच्छे अंकों के साथ सीए की परीक्षा भी पास की। वहीं, विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या अनिता मलिक ने दोनों छात्रों को मोमेंटो भेंट कर ...