मेरठ, फरवरी 28 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता लोहियानगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाइपास पर गुरुवार सुबह ओवरटेक करने के प्रयास में मिल्क वैन और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद-चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने वाहनों में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवा दिया। परतापुर थाना क्षेत्र के पंचवटी निवासी श्याम पुत्र रामदास गुरुवार को अपनी पत्नी विनोरमा के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। बिजली बंबा बाइपास पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे एकाएक सामने से आई मिल्क वैन से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ वाहन चालकों ने अपने वाहन रोके और बचाव कार्य में जुट गए। किसी तरह कार व मिल्क वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया। मिल्क वैन के चालक की पहचान...