फरीदाबाद, जुलाई 14 -- बल्लभगढ़। शहर का मिल्क प्लांट रोड बदहाल होने से शहरवासी बेहद परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि करीब छह माह पहले सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क आज तक दुरूस्त नहीं कराई है। इस कारण अब बारिश में जगह-जगह टूटी सड़क से आवाजाही करना बेहद कठिन हो रहा है। यह शहर की प्रमुख रोड है। इस रोड पर एक कॉलेज और पांच स्कूल हैं। शहर की प्रमुख कॉलोनी आर्य नगर में जहां करीब पांच हजार परिवार रहते हैं। इसके अलावा आर्य नगर में ही रावल पब्लिक स्कूल, आर्य विद्या मंदिर, गंगोत्री सीनियर सेकेंड्री स्कूल सहित मिल्क प्लॉट रोड पर डीएवी पब्लिक स्कूल और अग्रवाल कॉलेज है। इन संस्थानों में हजारों की संख्या में विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इसके अलावा वीटा मिल्क प्लॉट भी इसी रोड पर है। करीब छह माह पहले आर्य नगर की गलियों व मिल्क प्लांट रो...