फरीदाबाद, मई 11 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के मिल्क प्लांट रोड पर सीवर लाइन बिछने के आठ माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इस कारण लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बारिश के बाद लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों सहित इस रोड पर खुली शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र सहित शिक्षकों का आरोप है कि कई महीनों से आवाजाही में परेशानी हो रही है, शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने आर्य नगर सहित आसपास के क्षेत्र में वर्षों से आ रही सीवर समस्या को लेकर सितंबर 2024 में नई सीवर लाइन डालने की कार्रवाई शुरू की। जिस कारण मिल्क प्लांट रोड सहित आर्य नगर के काफी गलियों की सड़क को खोदकर उसमें सीवर लाइन बिछा दी गई। किन्तू करीब आठ ...