मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने जिले भर में खाद्य पदार्थों के नमूने भरने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मुकुटपुर एहरोला में मिल्क पावडर व वनस्पति मिलाकर खोया तैयार करता हुआ पाया गया। खाद्य विभाग की टीम ने सीज करने की कार्रवाई की गई। छह नमूने भरे गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। संभल रोड बाईपास के निकट मोहम्मद कासिम पुत्र शमशाद निवासी ग्राम गुरेर थाना मैनाठेर से मिश्रित दूध, हैदर अली पुत्र आस्कर, निवासी ग्राम अहलादपुर थाना मैनाठेर से भी मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया। मनकुआ मोड़ पर कालू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुंडिया मलूकपुर से भी मिश्रित दूध का नमूना संग्रह किया गया। ग्राम मुकुटपुर एहरोला से प्रीतम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह से मिलावटी खोए का नमूना संग्रह किया गया। मौके पर प्रीतम सिंह मिल्क पाउ...