भागलपुर, मई 25 -- थानाक्षेत्र के अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग के मिल्की गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के बगल से निकलने के चक्कर मे दो ट्रक के बीच टक्कर हो गया। जिससे एक ट्रक चालक का पैर टूट गया। दुर्घटना इतनी भीषण हुई कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। घटना शनिवार की सुबह करीब छह बजे हुई। घायल चालक की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई है। जिसे स्थानीय लोग शाहकुंड अस्पताल ले गए। थानाप्रभारी जयनाथ शरण ने बताया कि दो ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण चालक जख्मी हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...