अयोध्या, जनवरी 31 -- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर परमिशन से ज्यादा गाड़ियां पहुंचने पर पुलिस ने ऐक्शन लिया है। पुलिस ने अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनायत नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की तहरीर के अनुसार सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो में जरूरत से ज्यादा गाड़ियां पहुंची थीं। लेकिन रोड शो के लिए कुछ गाड़ियों की ही अनुमति दी गई थी। पुलिस ने बताया कि रोड शो में करीब 50 दो पहिया वाहन, 25 चार पहिया छोटे वाहन व 10 एसयूवी सहित कुल 85 वाहनों की अनुमति रिटर्निंग ऑफिसर मिल्कीपुर से ली गई थी। इसके अलावा दो लाउडस्पीकर की भी अनुमति थी, लेकिन अनुमति से कहीं अधिक वाहनों के रोड शो में आ जाने के कारण सपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग...