लखनऊ, फरवरी 7 -- पीडीए का वोट छीन कर अपमानित किया जा रहा लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए के लोग एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। पीडीए देख रहा है कि उनका वोट छीन कर अपमानित किया जा रहा है। भाजपा सरकार में पीडीए के लोगों को सीओ, एसओ की तैनाती नहीं मिल रही है और चुनाव में उन्हें हटा दिया जाता है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नोएडा दौरे के दौरान मीडिया से ये बातें कहीं। मिल्कीपुर में मृतकों के नाम पर वोट डाल दिए गए। किसी के वोट दूसरे लोग डाल दे रहे हैं। चुनाव आयोग को जांच करना चाहिए। शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है? इसीलिए हमने कहा कि चुनाव आयोग मर गया। चुनाव आयोग को जांच करना चाहिए कि मरे लोगों का कैसे वोट डाल दिया गया? भाजपा ...