मुंगेर, जून 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में गति लाने के उद्देश्य से सोमवार को रामनगर थानान्तर्गत मिल्कीचक एवं जानकीनगर में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके रैयतों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार अभिषेक द्वारा भूअर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। भूअर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि मिल्कीचक में19 रैयत अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके हैं। इनमें से 4 घरों को सोमवार को पूर्णरूप से ध्वस्त कर दिया गया जबकि 11 घरों को आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया। शेष घरों को मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस व पदाधिकारियों को रैय...