मुंगेर, फरवरी 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत हेरू दियारा निवासी देवन यादव के पुत्र मिल्कभान चालक 25 वर्षीय शुभांकर कुमार के साथ हसनगंज के कुछ युवकों ने रविवार की शाम घर घुसकर मारपीट की। मारपीट कर भाग रहे एक युवक को मुहल्ले के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़ाए युवक को अपने साथ थाना ले गई। हालांकि इस संबंध में थाना में किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। मारपीट में घायल शुभांकर ने बताया कि वह वाहन लेकर हसनगंज की ओर से लौट रहा था। जहां शिवरात्रि का चंदा काट रहे युवक ने गाड़ी रोकने के लिए हेडलाइट में हाथ मारा। इस बीच हेडलाइट का शीशा फूट गया और वह बिना वाहन रोके आगे बढ़ते हुए घर चला आया। इस बीच पीछा करते हुए बाइक से पांच छह की संख्या में युवक उसके घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। स...