सीवान, नवम्बर 9 -- - जिला सहकारिता पदाधिकारी ने 24 घंटे में चावल आपूर्ति के बाद मिलरों को धान नहीं देने वाली समितियों से मांगा जवाब - जवाब संतोषजनक नहीं होने पर की जा सकती है कार्रवाई सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने पिछले खरीफ सीजन में चावल आपूर्ति के बाद संबद्ध मिलों को धान हस्तांतरित नहीं करने वाली 35 समितियों को स्पष्टीकरण किया है। साथ ही 24 घंटे में जवाब मांगा है। उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय निर्देशानुसार कार्रवाई की जा सकती है। गौर करने वाली बात है कि तीन नवंबर को आयोजित विभागीय विडियो कान्फ्रेंसिंग में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अन्तर्गत सीएमआर आपूर्ति के विरूद्ध धान हस्तानांतरण की समीक्षा की गई थी। इसमें जिले में पैक्स व व्यापार मण्डलों द्वारा सीएमआर आपूर्ति ...