बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया। कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए सभी औद्योगिक यूनिट प्रतिवर्ष सरकार को मेंटेनेंस के नाम पर प्रति यूनिट 48,500 की राशि का भुगतान करती है। लेकिन यहां की पहुंच पथ की दुर्दशा ऐसी है कि जहां पर माल लेने अथवा पहुंचाने के लिए आवागमन पूरी तरह से चौपट हो चुका है। जनप्रतिनिधियों ने चुनाव में औद्योगिक क्षेत्र के समुचित विकास का वादा किया, लेकिन यह वादों में ही सिमटकर रह गया। समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस क्षेत्र के विकास का वादा धरा का धरा रह गया। इस क्षेत्र में उद्योग लगाने वाले मिलर यूनिट के पास फैले पानी व आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर खासे परेशान हैं। मिलर चंद्रमोहन प्रसाद, बिटटू कुमार, राहुल अरोरा व योगेंद्र जायसवाल ने बताया कि कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़क विगत कई वर्षो...