गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में उषा वेणुगोपाल सदस्य (वित्त) की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के लेखा विभाग के अधिकारियों की बैठक महाप्रबंधक सभा कक्ष में हुई। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के आय-व्यय, पूंजीगत व्यय आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान उषा वेनुगोपाल ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उषा वेणुगोपाल ने रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी, पूंजीगत मांगों में प्राप्त बजट आवंटन के शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिए। इस बीच उन्हें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्क्रैप सेल के मद में 200 करोड़ के सापेक्ष 218 करोड़ की आय रेलवे ने अर्जित की है। इस पर उन्होंने खुशी जताई। कहा कि वित्तीय एवं लेखांकन कार्यों में कंप्यूटराइजेशन तथा वेब आधारित एप्लीकेशन के उपयोग के दौरा...