मोतिहारी, मई 28 -- मधुबन,निसं। मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर-माधोपुर रोड के किनारे मिले सीतामढ़ी के युवक के शव मामले में पुलिस ने दो लोगों को टीकम ग्राम से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना पर लायी है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि दो लोगों से थाने पर पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है। बताया कि सोमवार को मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर-माधोपुर पथ के सूनसान जगह पर स्थित बांसवारी से सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना के गिद्धमशानी गांव के सुनील दास का शव मिला। वह 10 दिन पूर्व टीकम ग्राम में अपने भांजा की शादी में आया था। शनिवार से वह गायब हो गया था। ि

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...