गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के आसपास लगते फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। इसके अलावा बेतरतीब खड़े ऑटो और ई-रिक्शा को लाइनों में खड़ा करवाया जाएगा। इस सिलसिले में यातायात पुलिस उपायुक्त ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम को पत्र लिखा है। पुलिस उपायुक्त, यातायात डॉ. राजेश मोहन ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मेट्रो स्टेशन के आसपास फुटपाथ पर रेहड़ियां लगी हुई हैं। इस वजह से यात्रियों को आवागमन में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह अतिक्रमण स्कूली बच्चों, पैदल यात्रियों और ऑफिस आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा में दिक्कत पैदा क...