गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में 58 जगह ऐसी हैं, जहां पर एक से दो फीट तक जलभराव की स्थिति बनती है। यह सर्वे मेकिंग मॉडल गुरुग्राम (एमएमजी) ने आरडब्ल्यूए की मदद से किया है। इस रिपोर्ट को लेकर जीएमडीए और गुरुग्राम नगर निगम में शिकायत देकर आग्रह किया है कि जलभराव की स्थिति से निजात दिलवाई जाए। एमएमजी के सर्वे के मुताबिक साउथ सिटी एक में सेंट्रल एवेन्यू, सिग्नेचर टावर की सर्विस रोड, के, एन, क्यू और ए बलॉक में जलभराव की स्थिति बनती है। गोल्फ कोर्स रोड पर एआईटी चौक के समीप, सेक्टर-109 स्थित एटीएस टर्मिलाइन, सेक्टर-47 स्थित मालिबू टाउन, इफको चौक, उद्योग विहार फेज-चार, सुशांत लोक एक, सेक्टर-70 में ट्यूलिप आईवरी सोसाइटी के मुख्य गेट, सेक्टर-52 में आरडी सिटी, सेक्टर-56 में वेरांडास सोसाइटी के प्रवेश गेट, डीएलएफ ...