गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कोविड-19 के मामले एक बार फिर चर्चा में हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 12 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है। लागतार मामले बढ़ना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, हालांकि राहत की बात यह है कि शनिवार को दस मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिले में अब तक कुल पुष्टि किए गए कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 139 तक पहुंच गया है। वर्तमान में, गुरुग्राम में सक्रिय मामलों की संख्या 41 है, जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। यह दर्शाता है कि अधिकांश मरीज हल्के लक्षणों वाले हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। अब तक जिले में 98 मरीज कोविड-19 से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जो स्व...