गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में गुरुवार को 15 स्थानों पर छह दिवसीय भव्य दुर्गोत्सव का समापन हो गया। शहर के सेक्टर-31, सेक्टर-56, सेक्टर-40 सेक्टर-4 सेक्टर-46, सेक्टर-57 में मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया। सोसाइटियों और कॉलोनियों में पंडालों पर श्रद्धालुओं की ओर से दशहरा के दिन सिंदूर खेलकर मां की विदाई दी। दुर्गा पंडालों में सुबह के समय मां की आरती की गई। पुष्पांजलि के बाद सिंदूर खेलना शुरू हुआ। महिलाएं पहले मां को सिंदूर लगाया, फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर नाचते गाते हुए बड़े ही धूमधाम से मां को विदा किया। महिलाओं ने धुनुची नृत्य की प्रस्तुति दी: सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक केंद्र पर सजे पंडाल में पूर्बापल्ली दुर्गोत्सव समिति की ओर से सुबह सवा दस बजे मां की आरती की गई। इसके बाद मां को...