गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की इंफ्रा एक शाखा ने दावा किया है कि मानसून से पहले करीब 96 किलोमीटर लंबी 30 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसकी रिपोर्ट सौंपी गई है। इससे अब मानसून के दौरान लोगों को बारिश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर-106-109 की मुख्य सड़क की लंबाई करीब 3.72 किलोमीटर है। इसका निर्माण किया जा चुका है। 2.70 किलोमीटर लंबी सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क को बना दिया है। सेक्टर-102ए-103 की मुख्य सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। इसकी लंबाई करीब 3.40 किलोमीटर है। सेक्टर-103-106 की मुख्य सड़क को गड्ढामुक्त किया जा चुका है, जोकि करीब 3.30 किलोमीटर लंबी है। इसके अलावा सेक्टर-81-81ए से 86-87, 90-91, 82-85 से 83-84, 87 ओपन स्पेस से से...