गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में बढ़ते प्रदूषण पर उद्योग, वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीएचबीवीएन अधिकारियों पर भड़के। सख्त लहजे में मंत्री ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे आरएमसी प्लांट का बिजली कनेक्शन काटा जाए। इन्हें सील किया जाए। प्रदूषण नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। मंत्री राव नरबीर सिंह ने बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए कि गुरुग्राम की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख सड़कों पर लटके तारों को शीघ्रता से ठीक किया जाए। इन तारों से बरसात के मौसम में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करके कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कों क...