गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवादाता। मिलेनियम सिटी में वायु प्रदूषण से लोगों को शनिवार को भी कोई राहत नहीं मिली। सांसों पर संकट बरकरार रहा। शहर का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 दर्ज किया गया, जो खराब से 'बहुत खराब' श्रेणी के बीच बना हुआ है। शनिवार को सुबह धुंध और प्रदूषण के कारण सुबह आठ बजे तक धुंध छाई रही। इस कारण वाहन चालकों को लाइटें जलाकर चलने को मजबूर होना पड़ा। इस कारण वाहन चालकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के विभिन्न निगरानी केंद्रों पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्वाल पहाड़ी का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी के ऊपरी छोर पर है। सेक्टर-51 का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र मानेसर का एक्यूआई 278 रहा। जबकि टेरी ग्राम का एक्यूआई 226 और विकास सदन का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया।...